 |
how to live in married life |
सबको मेरा नमस्कार | आज से मै आपसे गृहस्थ जीवन के बारे में चर्चा करने जारहा हु।
भगवान् शंकर मुण्डमाला एवं सर्प धारण किये हुए है और पार्वती सूंदर - सुन्दर आभूषण धारण हुए है। शंकर के पुत्र कार्तिकेय ६ मुख वाले तथा गणेश लम्बी सूंड और बड़े पैट वाले है। भगवन शंकर आदि के अपने अपने वाहन -----बैल , सिंह, मोर और मूषक आपस में एक -एक का भक्षण करने वाले है। ऐसा होने पर भी भगवान् शंकर के विभिन्न स्वभाव वाले परिवार में सदा एकता रहती है। इसी प्रकार गृहस्थ में विभिन्न स्वभाव वालों के साथ अपने अभिमान और सुखभोग का त्याग करके दूसरों के हित और सुख का भाव रखते हुए आपस में प्रेमपूर्वक एकता रहनी चाहिये।
 |
आयो भगवान् की स्तुति करते है इस श्लोक से |
No comments:
Post a Comment