Monday, 24 April 2017

कलियुग में सन्यास

कल मैंने पूछा था कि कलयुग में सन्यास लेने से मना किया गया है तो मनुष्य निवृत्ति कैसे करे?
तो उससे आगे शूरू करते है----------
कलयुग में सन्यास लेने से इसलिये मना किया गया है कि कलयुग में सन्यास धर्म का पालन करने में बहुत कठिनता होती हैं, जिससे मनुष्य ठीक तरह से सन्यास धर्म को निभा नहीं सकता। अतः जैसे सरकारी नौकरी से कर्मचारी रिटायर होते है, ऐसे ही मनुष्य को घर से रिटायर हो जाना चाहिए और बेटों- पोतो को काम धंधा सौंपकर घर में रहते हुए ही भजन कीर्तन करना चाहिए। यदि बेटे चाहते हो तो घर से केवल भोजन, वस्त्र आदि निर्वाह मात्र अर्थात कम ही संबंध रखना चाहिए। यदि बेटे ना चाहे तो निर्वाह मात्र संबंध भी छोड़ देना चाहिए। निर्वाह कैसे होगा अर्थात उनके बिना मैं कैसे रहुगा अथवा वो मेरे बिना कैसे रहेगे , इसकी चिंता नही करनी चाहिए।
आज के लिए इतना ही -------
कल आपको :गृहस्थ खास धर्म क्या है?'
इसके बारे में बताया जाएगा।
इसी के साथ कल मिलते हैं ।
                    ।।नमस्कार।।  
             ।।जय हिंद जय भारत।।
                 ।।जय महाकाल।।

No comments:

Post a Comment