Thursday, 27 April 2017

गृहस्थ में काम - धंधा करते हुए जो हिंसा होती है, उससे छुटकारा कैसे हो?

                    ।। नमस्कार ।।

आज हम गृहस्थ मे होने वाली हिंसा के बारे में बात काने जा रहे है। आयो शुरू करते है।------

गृहस्थ में रोज  ये  5 हिंसाएं होती है--------  (1) जहां रसोई बनती है , वहां आग में चीटी आदि छोटे-छोटे जीव मरते हैं, लकड़ियों में रहने वाले जीव मरते है, आदि। (2) जहां जल रखते है, वहां घड़ा इधर उधर रखने आदि से भी जीव  मरते है, (3) झाड़ू  लगते  समय बहुत से जीव मरते है, (4) चक्की में अनाज पीसते समय भी बहुत से जीव पीसे जाते हैं, ऊलख  में चावल आदि कूदते समय भी जीव मरते है, इन हिंसाओ से छूटने के लिए गृहस्थ को प्रतिदिन बलिवैश्वदेव, पंचमहायज्ञ आदि  करना चाहिए। जो सर्वथा भगवान के ही शरण में हो जाता है, उसको यह हिंसा नहीं लगती, वह संपूर्ण पापों से मुक्त हो जाता है।

कल आपको हिंसा के बारे में और भी बताया जाएगा। आज के लिए इतना ही।

                       ।। नमस्कार ।।

अगर कोई इंग्लिश में पड़ना चाहता है तो मेरे इंग्लिश वाले ब्लॉग पर खोलें जो कि नीचे दिया गया हैं।
                Pandit94.blogspot.in

                ।। जय महाकाल जी ।।

No comments:

Post a Comment