https://youtu.be/H3KtUvJn9HI
#वैसाख #मास #कृष्ण #पक्ष 1 #अप्रैल से 16 अप्रैल, 2018 तक | #Vaishakh #Maah #Krishna #Paksh 1 #April To 16 April, 2018 |
Watch, Like, Share, Support and Subscribe
वैशाख मास कृष्ण पक्ष 1 अप्रैल से 16 अप्रैल,2018 तक
सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, वसंत ऋतु
वैशाख मास में धर्मपरायण व्यक्ति को गंगादि तीर्थ पर अथवा अपने निवास स्थान पर ही गंगाजल मिश्रित जल से स्नान करके प्रतिदिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करके वैशाख महात्म्य और विष्णु और लक्ष्मी जी के स्तोत्रों का पाठ करना चाहिए और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक इस महीने जप करना चाहिए। महीने के अंत मे गरीब ब्राह्मणों को मिष्ठान्न सहित भोजन और वस्त्र, अन्न, फल, दक्षिणा सहित दान करने से पापों से निवृति होती है, सुख शांति और आरोग्य में वृद्धि होती हैं।
3 अप्रैल तृतीया को #अंगारकी #श्रीगणेश #चतुर्थी व्रत है। क्योंकि चतुर्थी शाम 4:43 पर शुरू हो जाएगी और 4 तारीख को शाम 5:32 पर खत्म हो जाएगी अब आपकी इच्छा है कि आप श्रीगणेश भगवान का अंगारकी व्रत कब करना चाहते है।
4 अप्रैल को #सती #अनुसूया जी की #जयंती है।
12 अप्रैल को #वरुथिनी #एकादशी #व्रत है और श्री #वल्लभाचार्य जी की जयंती है।
13 अप्रैल को #प्रदोष व्रत है।
14 अप्रैल को वैशाख #सक्रांति है, यह 45 मुहर्ती सक्रांति शनिवार को है। जिसके फलस्वरूप सब प्रकार के घी, अनाज, धान्य आदि महंगे होंगे। कही दुर्भिक्ष का भय रहेगा और अनाज की कमी होगी। लोगो मे रोग-शोक, दुखो आदि की बहुलता होगी और सुखों की कमी होगी। राजनेताओं में परस्पर विरोध, टकराव और द्वेष की भावना अधिक होगी। इस सक्रांति का पुण्य काल दोपहर 2:34 पर होगा। और #मासशिवरात्री का व्रत ही इसिदिन 14 अप्रैल को ही है।
वैशाख सक्रांति की कुंडली मे और पक्ष में गुरु शुक्र के मध्य समसप्तक योग बनने से तथा मंगल शनि योग होने से उत्तरप्रदेश, मध्य्प्रदेश, तमिलनाडु, असम, उड़ीसा, बंगाल आदि पूर्वी प्रदेशो में हिंसक और विस्फोटक घटनायें घटित होंगी। कही पर अग्निकांड, भूकंप, प्राकृतिक प्रकोप घटित होने का भय होगा। कुछ प्रदेशो में राजनैतिक अस्थिरता, उथल-पुथल व परिवर्तन भी होंगे। राष्ट्र अध्यक्षों के मध्य टकराव होंगे और मंत्रिमंडल में परिवर्तन होंगे। अत्यधिक महंगाई के कारण साधारण लोगो मे क्रोध व असंतोष की भावना रहेगी।
15 अप्रैल को #अमावस्या तिथि सुबह 8:37 पर शुरू हो जाएगी। तो इस दिन आप पितृ कार्य कर सकते हो 15 अप्रैल को।
16 अप्रैल को #सोमवती #अमावस्या है, इसदिन #मेला #हरिद्वार #प्रयागराज में होगा और #हरियाणा के #पिंजौर में भी इसीदिन में भी मेला होगा। और इसदिन तीर्थों में स्नान करने का बहुत महत्व होता है।
#सक्रांति #फल - वार के अनुसार राक्षशी और नक्षत्र के अनुसार ध्रुव संज्ञक यह सक्रांति नीच (गलत और बुरे काम करने वाले), दुष्ट, कपटी, चालाक और विद्वान लोगो के लिए सूखकर रहेगी। यह सक्रांति वृष, सिंह, कन्या, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालो के लिए लाभकारी रहेगी और मेष, मिथुन, कर्क, तुला, धनु और मकर राशि वालो के लिए अशुभ रहेगी।
#लोकभविष्य - मेष सक्रांति का उदय सूर्य उदय के लगभग होने से देश - विदेश में प्रकृतिक आपदाओं व रोगों से जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहेगा -
"सूर्योदय विंशति चेज्जगतो विपत्यैः।"
इस चांद्र मास में पांच रविवार होने से कही पर दुभिक्ष्य की स्थिति बनी रहेगी। कही शासन तंत्र में उलट फेर होगा और कही पर उग्रवाद जैसी कारणों से हानि होगी।
- "पंचर्कवारे दुर्भिक्षं छत्रभंगं महद्भयम्।"
शनि-मंगल का एक राशि मे होना भी सीमा प्रान्तों पर चीन-पाकिस्तान द्वारा अशांति का कारण बनेगा।
#बाज़ार का #रुख - पक्ष के आरम्भ में लगभग 8 अप्रैल तक सोना, चांदी, रुई के भाव मंदे रहेंगे। 6 अप्रैल के लगभग चना, मूंग, मोठ, ज्वार, बाजरा आदि अनाज और दालवाना में तेजी बनेगी। 14 और 15 अप्रैल को सभी तेल, तिलहन, लोंग, इलायची और अनाजों में अच्छी तेजी से वायदा व्यापारी लाभ प्राप्त करेंगे। पक्ष के अंत मे रुई, चांदी में उठा पटक से मंदी व तिलहन और सुगन्धित चीजों में मंदी होगी। अनाज तेज रहेंगे।
#आकाश #लक्षण - पक्ष में तेज हवाओं के साथ खंड वर्षा के योग है।
#शकुन - वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी या एकादशी को बादल चाल रहेगी या बूंदा बांदी हुई, तो गेहू, चावल आदि को खरीद कर भाद्रपद मास में बेचने से अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है।
पंचक
11 अप्रैल 12:37PM से 16 अप्रैल 4:05AM तक|
भद्रे
3 अप्रैल 4:40AM से 3 अप्रैल 4:44PM तक|
6 अप्रैल 9:04PM से 7 अप्रैल 10:17AM तक|
10 अप्रैल 5:38PM से 11 अप्रैल 6:41AM तक|
14 अप्रैल 9:12AM से 14 अप्रैल 8:55PM तक|
गंडमूल
5 अप्रैल 9:19AM से 7 अप्रैल 2:33PM तक |
और लेख पढ़ने के लिए फॉलो करें।
जय महाकाल
https://youtu.be/H3KtUvJn9HI
#वैसाख #मास #कृष्ण #पक्ष 1 #अप्रैल से 16 अप्रैल, 2018 तक | #Vaishakh #Maah #Krishna #Paksh 1 #April To 16 April, 2018 |
Watch, Like, Share, Support and Subscribe
वैशाख मास कृष्ण पक्ष 1 अप्रैल से 16 अप्रैल,2018 तक
सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, वसंत ऋतु
वैशाख मास में धर्मपरायण व्यक्ति को गंगादि तीर्थ पर अथवा अपने निवास स्थान पर ही गंगाजल मिश्रित जल से स्नान करके प्रतिदिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करके वैशाख महात्म्य और विष्णु और लक्ष्मी जी के स्तोत्रों का पाठ करना चाहिए और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक इस महीने जप करना चाहिए। महीने के अंत मे गरीब ब्राह्मणों को मिष्ठान्न सहित भोजन और वस्त्र, अन्न, फल, दक्षिणा सहित दान करने से पापों से निवृति होती है, सुख शांति और आरोग्य में वृद्धि होती हैं।
3 अप्रैल तृतीया को #अंगारकी #श्रीगणेश #चतुर्थी व्रत है। क्योंकि चतुर्थी शाम 4:43 पर शुरू हो जाएगी और 4 तारीख को शाम 5:32 पर खत्म हो जाएगी अब आपकी इच्छा है कि आप श्रीगणेश भगवान का अंगारकी व्रत कब करना चाहते है।
4 अप्रैल को #सती #अनुसूया जी की #जयंती है।
12 अप्रैल को #वरुथिनी #एकादशी #व्रत है और श्री #वल्लभाचार्य जी की जयंती है।
13 अप्रैल को #प्रदोष व्रत है।
14 अप्रैल को वैशाख #सक्रांति है, यह 45 मुहर्ती सक्रांति शनिवार को है। जिसके फलस्वरूप सब प्रकार के घी, अनाज, धान्य आदि महंगे होंगे। कही दुर्भिक्ष का भय रहेगा और अनाज की कमी होगी। लोगो मे रोग-शोक, दुखो आदि की बहुलता होगी और सुखों की कमी होगी। राजनेताओं में परस्पर विरोध, टकराव और द्वेष की भावना अधिक होगी। इस सक्रांति का पुण्य काल दोपहर 2:34 पर होगा। और #मासशिवरात्री का व्रत ही इसिदिन 14 अप्रैल को ही है।
वैशाख सक्रांति की कुंडली मे और पक्ष में गुरु शुक्र के मध्य समसप्तक योग बनने से तथा मंगल शनि योग होने से उत्तरप्रदेश, मध्य्प्रदेश, तमिलनाडु, असम, उड़ीसा, बंगाल आदि पूर्वी प्रदेशो में हिंसक और विस्फोटक घटनायें घटित होंगी। कही पर अग्निकांड, भूकंप, प्राकृतिक प्रकोप घटित होने का भय होगा। कुछ प्रदेशो में राजनैतिक अस्थिरता, उथल-पुथल व परिवर्तन भी होंगे। राष्ट्र अध्यक्षों के मध्य टकराव होंगे और मंत्रिमंडल में परिवर्तन होंगे। अत्यधिक महंगाई के कारण साधारण लोगो मे क्रोध व असंतोष की भावना रहेगी।
15 अप्रैल को #अमावस्या तिथि सुबह 8:37 पर शुरू हो जाएगी। तो इस दिन आप पितृ कार्य कर सकते हो 15 अप्रैल को।
16 अप्रैल को #सोमवती #अमावस्या है, इसदिन #मेला #हरिद्वार #प्रयागराज में होगा और #हरियाणा के #पिंजौर में भी इसीदिन में भी मेला होगा। और इसदिन तीर्थों में स्नान करने का बहुत महत्व होता है।
#सक्रांति #फल - वार के अनुसार राक्षशी और नक्षत्र के अनुसार ध्रुव संज्ञक यह सक्रांति नीच (गलत और बुरे काम करने वाले), दुष्ट, कपटी, चालाक और विद्वान लोगो के लिए सूखकर रहेगी। यह सक्रांति वृष, सिंह, कन्या, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालो के लिए लाभकारी रहेगी और मेष, मिथुन, कर्क, तुला, धनु और मकर राशि वालो के लिए अशुभ रहेगी।
#लोकभविष्य - मेष सक्रांति का उदय सूर्य उदय के लगभग होने से देश - विदेश में प्रकृतिक आपदाओं व रोगों से जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहेगा -
"सूर्योदय विंशति चेज्जगतो विपत्यैः।"
इस चांद्र मास में पांच रविवार होने से कही पर दुभिक्ष्य की स्थिति बनी रहेगी। कही शासन तंत्र में उलट फेर होगा और कही पर उग्रवाद जैसी कारणों से हानि होगी।
- "पंचर्कवारे दुर्भिक्षं छत्रभंगं महद्भयम्।"
शनि-मंगल का एक राशि मे होना भी सीमा प्रान्तों पर चीन-पाकिस्तान द्वारा अशांति का कारण बनेगा।
#बाज़ार का #रुख - पक्ष के आरम्भ में लगभग 8 अप्रैल तक सोना, चांदी, रुई के भाव मंदे रहेंगे। 6 अप्रैल के लगभग चना, मूंग, मोठ, ज्वार, बाजरा आदि अनाज और दालवाना में तेजी बनेगी। 14 और 15 अप्रैल को सभी तेल, तिलहन, लोंग, इलायची और अनाजों में अच्छी तेजी से वायदा व्यापारी लाभ प्राप्त करेंगे। पक्ष के अंत मे रुई, चांदी में उठा पटक से मंदी व तिलहन और सुगन्धित चीजों में मंदी होगी। अनाज तेज रहेंगे।
#आकाश #लक्षण - पक्ष में तेज हवाओं के साथ खंड वर्षा के योग है।
#शकुन - वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी या एकादशी को बादल चाल रहेगी या बूंदा बांदी हुई, तो गेहू, चावल आदि को खरीद कर भाद्रपद मास में बेचने से अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है।
पंचक
11 अप्रैल 12:37PM से 16 अप्रैल 4:05AM तक|
भद्रे
3 अप्रैल 4:40AM से 3 अप्रैल 4:44PM तक|
6 अप्रैल 9:04PM से 7 अप्रैल 10:17AM तक|
10 अप्रैल 5:38PM से 11 अप्रैल 6:41AM तक|
14 अप्रैल 9:12AM से 14 अप्रैल 8:55PM तक|
गंडमूल
5 अप्रैल 9:19AM से 7 अप्रैल 2:33PM तक |
और लेख पढ़ने के लिए फॉलो करें।
जय महाकाल
https://youtu.be/H3KtUvJn9HI
No comments:
Post a Comment