Wednesday, 11 April 2018

वैसाख मास शुक्ल पक्ष 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2018 तक

वैसाख मास शुक्ल पक्ष 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2018 तक

सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, वसंत-ग्रीष्म ऋतु

वैशाख मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का क्षय है।

द्वितीया 17 अप्रैल को श्रीशिवाजी की जयंती है।

तृतीया 18 अप्रैल को अक्षय-तृतीया है और भगवान परशुराम जी की जयंती है। और  मुस्लिम मास शब्बान शुरू हो जाएगा। और इसी दिन केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी शुरू हो जाएगी।
इस दिन 18 अप्रैल, बुधवार को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जी पुण्य तिथि है। इस तिथिकाल मे किये गए शुभ कार्य जैसे - तीर्थस्नान, दान, जप-तप, होम अर्थात हवन, देव-पितृ-तर्पण आदि शुभ कर्मों का फल अनन्त होता है। इस तिथि की गणना युगादि तिथियों में कई जाती है, क्योंकि त्रेतायुग (कल्पभेद से सतयुग) का शुभारंभ इसी तिथि से हुए था। इस तिथि में नर-नारायण, परशुराम और हयग्रीव - ये तीन मुख्य अवतार हुए थे। अक्षय तृतीया बड़ी पवित्र, स्वयं सिद्ध और सुख-सौभाग्य देने वाली तिथि मानी जाती है। इस दिन व्रत रखकर श्रीगंगा, यमुना आदि तीर्थों पर स्नान कर या श्रीगंगा जी आदि का जल मिश्रित का स्नान करने के बाद गेंहू, चने, चावल आदि अनाज, दूध, दही, बर्फी आदि, जल से पूरित घड़ा, छाता, पात्र-बर्तन आदि, फल, वस्त्र और पञ्चाङ्ग का दान मंदिर और ग़रीब ब्राह्मण को भोजन करवाने के बाद भेंट करना चाहिए। इस दिन स्त्रियां और कन्याएं गौरी पूजन करके जल से पूरित कलश, भीगे हुए चने, फल, मिष्ठान्न और वस्त्र आदि का दान सौभाग्य की वृद्धि के लिए करती है।
20 अप्रैल पंचमी को आदि गुरु श्रीशंकराचार्य जी की जयंती है, इस दिन अगस्त्य अस्त है और ग्रीष्म ऋतु भी शुरू हो जाएगी।
21 अप्रैल षष्ठी को श्रीरामानुज आचार्य जी की जयंती है और शक वैशाख मास भी शुरू हो जाएगा।
श्रीगंगा जयंती 22 अप्रैल को हरिद्वार, काशी, प्रयागराज आदि तीर्थों पर मध्याह्न काल मे अर्थात दोपहर के समय गंगास्नान करके पुष्प, अक्षत और धूप दीप आदि द्वारा गंगापूजन करना चाहिए और जप-पाठ करके अन्न, वस्त्र और फल आदि का दान करने का विशेष माहात्म्य होता है।
23 अप्रैल को श्रीदुर्गाष्टमी है और श्रीबगलामुखी जी की जयंती भी है। इस दिन रात की नवमी तिथि को शक्तिरूपा बगलामुखी देवी की पूजा अर्चना करने से ऋण, रोग और शत्रु का भय नही रहता।
24 अप्रैल को श्रीजानकी नवमी है अथवा श्रीसीता नवमी है।
26 अप्रैल को भगवान श्रीविष्णु जी का मोहिनी एकादशी व्रत है।
27 अप्रैल को भगवान श्रीशिवजी का प्रदोष व्रत है।
नृसिंह जयंती 28 अप्रैल को नृसिंह भगवान का श्रीलक्ष्मी जी के साथ पंचोपचार पूजन करना चाहिए। प्रतिदिन पूजन और व्रत आदि करने से भगवान सब प्रकार से रक्षा करते है और धन-धान्य में वृद्धि करते है।
29 अप्रैल चतुर्दशी को श्रीकुर्म जयंती है, श्रीसत्यनारायण व्रत करने के लिए भी उत्तम दिन है क्योंकि पूर्णिमा तिथि सुबह 6:37 पर शुरू हो जाएगी। और इस दिन श्रीछिन्नमस्तिका जी की जयंती है।
30 अप्रैल को वैशाख पूर्णिमा है, श्रीबुद्ध जयंती और श्रीबुद्ध पूर्णिमा है और इस दिन वैशाख मास के तीर्थस्नान भी समाप्त हो जाएंगे।
वैशाख पूर्णिमा 30 अप्रैल को तीर्थ पर गंगाजल सहित स्नान करके भगवान विष्णु जी का ध्यान, पूजन और श्रीविष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

लोक भविष्य - चांद्र वैशाख मास में पाँच रविवार और पाँच सोमवार आने से शुभ-अशुभ दोनों प्रकार के फल घटित होंगे। अनाज की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि होगी, कही छत्रभंग होगा, कही उपद्रव और हिंसक घटनाएँ अधिक होंगी। कुछ क्षेत्रों में कृषि-उत्पादन में वृद्धि भी होगी, परन्तु अधिकांश उपभोग्य वस्तुयों का लाभ विशेष वर्ग को ही मिलेगा। इस पक्ष में गुरु और शनि वक्रगति से चल रहे है। शनि-मंगल का शुक्र के साथ षडाष्टक और शुक्र का गुरु के साथ षडाष्टक योग कही पर अकाल, कही भयंकर प्राकृतिक प्रकोप, यान-दुघर्टना किन्ही अनैतिक घटनाओं का कारण बनेगा। महंगाई और बढ़ती रहेगी, जिससे केंद्रीय शासन सत्ता से जनता का भरोसा क्षीण होगा अर्थात कम हो जाएगा।
बाज़ार का रुख - पक्ष के आरम्भ में तिलहन, रुई, सूत, चांदी, सोना आदि में मंदे का रुख रहेगा। वायदा बाज़ार तेज रहेंगे। 17-18 अप्रैल को सोना, चांदी के बाज़ार मंदे रहेंगे। 20 से 27 अप्रैल तक सभी बाज़ार, घी, शक्कर, तेल, तिलहन, अनाज, सूत, सन्, रुई, दालवाना आदि में अच्छी तेजी से लाभ मिलेगा। पक्ष के अन्त में मंदी बनेगी।

आकाश लक्षण - उत्तर भारत के अनेक भागों में गर्म हवाओं और खंड वर्षा होने के योग है।
शकुन - वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को रोहिणी नक्षत्र में बूंदा-बांदी होना आगे सुभिक्ष के संकेत होंगे।

                               भद्रे
19 अप्रैल 12:19PM से 19 अप्रैल 11:08PM तक।
22 अप्रैल 4:18PM से 23 अप्रैल 3:17AM तक।
25 अप्रैल 10:04PM से 26 अप्रैल 9:20AM तक।
29 अप्रैल 6:38AM से 29 अप्रैल 6:33PM तक।

                           पंचक
इस पक्ष में पंचक नही है।

                          गंडमूल
23 अप्रैल 5:03PM से 25 अप्रैल 3:06PM तक।

और भी लेख पढ़ने के लिए फ़ॉलो करे।

Vaisakh Mass Shukla Paksha from April 17 to April 30, 2018

Sun Uttaran, North Goal, Spring-Summer Season

Vaishakh is the decay date of the Shukla party.

The second is the birth anniversary of Srishivaji on 17th April.

Tritiya is Akshaya-Tritiya on 18th April and is the birth anniversary of Lord Parashuram ji. And the Muslim month Shabad will begin. And on this day the journey of Kedarnath and Badrinath Dham will also start.
On this day, April 18, Akshay Tritiya and Lord Parashuram are on the date of purity. The good work done in this period, such as pilgrimage, charity, chanting, home ie havan, dev-paternal turban, etc. is the fruit of good deeds. Counting of this date goes on many dates in the Yugaadi dates, since the beginning of Tretayuga (Kalvavad to Satyuga) was from this date. In this date, Nar-Narayan, Parasuram and Heyagrewwa - were the three main incarnations. Akshaya Tritiya is considered to be a large, self-proven and happy-giving date. After fasting on this day, after bathing on Shriganga, Yamuna etc. on the pilgrimage or bathing of water mixture of Sriganga ji etc. wheat, gram, rice etc. grains, milk, curd, barfi etc., pitcher full of water, umbrella, utensils etc. , Gifts of fruit, clothing and calendar should be given after offering food to the temple and poor Brahmin after feeding. On this day, women and girls donate godavari worship and charcoal filled with water, grams of gram, fruits, confectionary and clothing etc. donates for good luck.
April 20th is the birth anniversary of Sri Sri Shankaracharya ji, on this day Agastya is in existence and summer will also start.
The 21st of April is the birth anniversary of Sriramanuj Acharya ji and the Sakas Vishakh month will also start.
Sringa Jayanti on April 22, in Haridwar, Kashi, Prayagraj etc., during the mid-day period, in the afternoon, Gangasananan should be worshiped by flowers, Akshat and sun lamp etc. and chanting the special significance of giving donations of food, clothes and fruits etc. it happens.
On 23rd April there is Shirdi Gastami and also the birth anniversary of Shri Baglakum ji. Due to the worship of the elderly goddess Shakti, on the ninth day of the night, there is no fear of debt, disease and enemy.
Shreejanki is Navami on April 24 or Shree Sita Navami.
On 26th April Lord Mohanini Ekadashi of Lord Shri Vishnu ji is fasting.
On 27th April there is a fasting of Lord Shri Shivaji.
Nrishinha Jayanti should worship panchaapachar on 28th April with Shri Nilkshmi ji of Shri Nirshingh Lord. By protecting every day of worship and fasting, God protects all sorts of things and increases the wealth.
April 29, Chaturdashi has Srikuram Jayanti, Shree Sathyanarayan is also the best day for fasting because the full moon day will begin at 6:37 in the morning. And this day is the birth anniversary of Shreechini Mastika ji.
On 30th April there is Vaishakh Purnima, Shribudh jayanti and Shribuddha Purnima and on this day the pilgrimage of Vaisakh month will also end.
Vaishakh Purnima should be bathing on the pilgrimage on 30th April with gangaajal and recite Lord Vishnu's meditation, worship and Shree Vishnu Sahasranama.

People's future - In the month of Chandra Vaishakh, after the arrival of five Sunday and five Monday, both the auspicious and fruitful results will occur. There will be huge increase in the prices of cereals, there will be a panic, such fuss and violent incidents will be more. There will also be an increase in agricultural production in some areas, but most of the consumables will get the benefit of the special category. In this side, the Guru and Saturn are walking with the curve. Due to Shani-Mangal Venus of Shadashtak and Shukastak Yoga with Shukastak and Venus Guru, famine, such terrible natural outbreaks, Yan-Accident will cause any unethical incidents. Inflation will continue to increase, which will reduce the confidence of the public from the central government power, which will be reduced.
Market trend - In the beginning of the side oilseed, cotton, cotton, silver, gold etc. will remain dull. The futures market will be fast. On April 17-18, the markets of gold and silver will remain sluggish. From 20 to 27 April, all markets, ghee, sugar, oil, oilseeds, cereals, cotton, cotton, cotton, Dalva etc. will be benefited very fast. There will be a recession in the end of the party.

Sky Signal - In many parts of northern India, there is the sum of hot winds and rainfall rains.
Shakun-Vaishakh Shukla Party's Tritiya will be a sign of goodwill to be dried in Rohini Nakshatra.

                               Bhadre
19 Apr 12:19 PM to 19 Apr 11:08 PM
22 Apr 04:18 PM to 23 April 3:17 AM
25 Apr 10:04 PM to 26 Apr 9:20 AM
29 Apr 6:38 AM to 29 Apr 6:33 PM

                           Quintet
There is no quintet on this side.

                          Ganglion
23 Apr 5:03 PM to 25 April 3:06 PM

Follow up to read more articles.


https://youtu.be/cAI43_Na16c


No comments:

Post a Comment